ghaziabad गाज़ियाबाद ( 19 अगस्त 2025) अवैध निर्माणों/अवैध कालोनियों पर रोकथाम की कार्यवाही किये जाने जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देशों के क्रम में प्रभारी प्रवर्तन जोन-5 के नेतृत्व में क्षेत्र के तहत, डासना के निकट आई.एम.ई.एस. कॉलेज गाजियाबाद के लगभग 20,000 वर्ग मी. में नाली, सडक पर इन्टर लोकिंग टाईल, जबकि गांव ग्राम शेखपुर खिचडा एन.टी.पी.सी. रोड पर गोदरेज गोदाम के पीछे जिला-हापुड में लगभग 20,000 वर्ग मी. भूमि पर अवैध रूप से सडके बनाकर बिजली के खम्भे, नाली आदि को ध्वस्त किया ईदगाह रोड गांव पिपलेहडा हापुड में लगभग 20,000 वर्ग मी. क्षेत्रफल में मिट्टी भराव कर कच्ची सडके व ऑफिस/अवैध कालोनी को ध्वस्त कर दिया गया।
इस ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान अवैध निर्माणकर्ताओं/कालोनाईजरों ने भारी विरोध प्रकट किया, लेकिन पुलिस व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की प्रभावी कार्यवाही से इन्हें नियन्त्रित करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। प्रभारी प्रवर्तन जोन-5 ने लोगो को सख्त निर्देश दिये कि बिना अनुमति प्राप्त किये गये किसी भी निर्माण को बक्शा नही जायेगा। उपरोक्त ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्तागण व प्रवर्तन जोन-5 के समस्त स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। आगामी माह में भी ध्वस्तीकरण/सील की कार्यवाही किये जाने का अभियान जारी रहेगा।