ghaziabad गाजियाबाद (4 सितंबर 2025)जीडीए ने अभियान चलाकर जीडीए को भूमि पर अवैध रूप से चलाई जा रही गौशाला को ध्वस्त कर दिया। इस जमीन की कीमत करोड़ों रुपये में है।
गुरुवार को प्रभारी प्रवर्तन जोन-6 के नेतृत्व में सेक्ट.-1 वैशाली, गाजियाबाद पर निर्माणकर्ता ने स्वीकृत मानचित्र के विपरीत किये गये निर्माण के खिलाफ़ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई, वैशाली, गाजियाबाद पर निर्माणकर्ता ने भवन की छत पर किये अवैध निर्माण के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की । इसके अलावा सेक्टर-3 में जीडीए की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर गौशाला का संचालन किया जा रहा था, जिसे कब्जा मुक्त कराया गया। कार्यवाही के समय प्रवर्तन प्रभारी जोन-6, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्तागण, सभी सुपरवाईजर स्टॉफ, प्राधिकरण सुरक्षाकर्मी बल मौजूद रहा।