ghaziabad
गाजियाबाद(3 सितंबर 2025) अवैध निर्माण के विरुद्ध सख्ती जारी रखते हुए जीडीए ने मंगलवार को प्रताप विहार और विवेकानन्द नगर में सीलिंग की करवाई की।
प्रभारी प्रवर्तन जोन-4 के नेतृत्व में सै.12 प्रताप विहार के पूर्व निर्मित दूसरे तल की छत पर तीसरे तल के चिनाई का निर्माण कार्य शुरु किये जाने पर वाद योजित करते हुए प्रेषित किया गया, जबकि कारण बताओ नोटिस और कार्य रोको नोटिस 29/07/2025 भेजा गया था, जबकि विवेकानन्द नगर, गाजियाबाद का प्राधिकरण से आवंटित भवन को तोड़कर भूतल पर आवासीय निर्माण के लिए छत डालने का कार्य किये जाने पर वाद योजित करते हुए कारण बताओं नोटिस और कार्य रोको नोटिस भेजा गया था, न्यायहित में एक मौका और प्रदान करते हुए अनुस्मारक पत्र भी प्रेषित किया गया । लेकिन निर्माणकताओं ने स्वयं और न ही उनके कोई अधिकृत प्रतिनिधि सक्षम अधिकारी के समक्ष सुनवाई में पहुंचे और न ही लिखित उत्तर/साक्ष्य प्रस्तुत किया । निर्माणकतओं ने कार्य को बन्द नही किया । इसलिए निर्माण पर प्रभावी रोक लगाने के लिए निर्माण को सील बन्द किया गया। प्रभारी प्रवर्तन जोन-04 ने लोगो को सख्त निर्देश दिये कि बिना अनुमति प्राप्त किये गये किसी भी निर्माण को बक्शा नही जायेगा। उपरोक्त अनाधिकृत रूप से किये गये निर्माण के विरूद्ध सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता और प्रवर्तन जोन-4 स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल और प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की मौजूदगी में सीलिंग की यह कार्यवाही अमल मे लाई गई। ध्वस्तीकरण/सील की कार्यवाही किये जाने का अभियान जारी रहेगा।