bijnor किरतपुर( 17 अगस्त 2025) हिमालयन इंस्टीट्यूट अस्पताल जॉलीग्रांट, के सहयोग से गांव मुंढाला किरतपुर बिजनौर में एक फ़्री कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 105 मरीज़ों का फ़्री चैकअप किया जबकि 16 मरीज़ों को मोतियाबिंद आप्रेशऩ के लिए चिन्हित किया गया।
कैंप में छारिया गर्ग, डा.एश्वर्या, डा. एम.जुनैद, डा.एम बिलाल, मनोज कुमार,(एड मिनिस्ट्रेटर ), मौ.फ़राज़, डा. सुबोध कुमार, भावी प्रधान मुंढाला, राव अनवार, अहमद, प्रियंका, विक्रम, धर्मेन्द्र, आदि ने सहयोग प्रदान किया।
कैंप के समापन के समय संयोजक डा. एम.जुनैद ने सभी क्षेत्रवासियों का और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया