Breaking News

Mass marriage of 10 poor girls पूर्व विधायक ने दिया समाज सेवा का अनूठा संदेश

ghaziabad गाजियाबाद 22नवंबर 2025) जाति और धर्म की सीमाओं से ऊपर उठकर समाज सेवा की एक नई और अद्वितीय मिसाल पेश करते हुए, धौलाना के पूर्व विधायक असलम चौधरी ने कल 10 गरीब कन्याओं का सामूहिक निकाह/विवाह संपन्न कराया। इस आयोजन की सबसे ख़ास बात यह रही कि जिन कन्याओं का विवाह कराया गया है, उनमें दो बेटियां हिंदू समाज से भी थीं, जिनके परिजन आर्थिक रूप से कमजोर थे।
पूर्व विधायक का यह मानवतावादी कार्य पूरे धौलाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। असलम चौधरी ने यह आयोजन पूरी तरह से उन परिवारों के लिए किया जो अपनी बेटियों का विवाह खर्च उठाने में असमर्थ थे।
भाईचारे का संदेश और भरपूर सहयोग
लोगों ने असलम चौधरी के इस प्रयास की दिल खोलकर सराहना की। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि राजनीतिक दलों के नेताओं को इस तरह के सर्व-धर्म सद्भाव वाले आयोजन जरूर करने चाहिए। ऐसे आयोजनों से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है और भाईचारा एवं सामाजिक एकता बढ़ती है।

असलम चौधरी ने केवल निकाह या विवाह का आयोजन ही नहीं किया, बल्कि बेटियों को नया जीवन शुरू करने में सहयोग भी दिया। उन्होंने सभी 10 कन्याओं को दहेज स्वरुप डबल बेड, फ्रिज, अन्य आवश्यक घरेलू सामान।

इसके अलावा, असलम चौधरी ने सामूहिक भोज और खाने-पीने का भी उत्तम प्रबंध किया, ताकि दोनों पक्षों के मेहमान सुविधापूर्वक इस खुशी में शामिल हो सकें।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *