ghaziabad गाजियाबाद (13 अक्तूबर 2025) मिलावटी मिठाई के खिलाफ़ दीवाली से पहले चलाये जा रहे अभियान में खाद्य सुरक्षा विभाग ने 20 कुंतल सोनपापड़ी ज़ब्त की इसके साथ ही 50 किलो से अधिक खोया नष्ट किया।
निवासी अतरौली जनपद अलीगढ़ ने कैंटर में करीब 20 कुंतल सोन पापड़ी ज़ब्त की। इसके अलावा मिलावट के शक में 61 किलो खोया भी नष्ट कर दिया गया है। सोनपापड़ी का मूल्य करीब 1लाख 79हजार रुपये है। यह माल गाजियाबाद में आपूर्ति के लिए लाया जा रहा था।
इस अभियान के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद और बसंत गुप्ता की टीम ने जाँच के लिए सोनपापड़ी को रोका। सोनपापड़ी पर एक्सपायरी डेट प्रिट ना होने और पैकेट पर इनग्रेडिएंट डिक्लेयर नहीं कोई सूचना अंकित नहीं थी। मिलावटी होने के शक के चलते पूरे स्टॉक को दो नमूने जमा करते हुए बिक्री के लिए सीज कर दिया ।
इसके अलावा कलिना थाना- सरूरपुर जि. मेरठ के वाहन से, गाजियाबाद ले जाए जा रहे 60 कि.ग्रा. से अधिक खोया जिसका बाजार मूल्य लगभग को हिंडन श्मशान घाट रोड के निकट विनष्ट कर एक नमूना संग्रहित किया गया।
अब तक की दीपावली अभियान में कुल 74 नमूने संकलित किए गए।