flight of success ग्रेटर नोएडा (10मई 2025) छात्रों के करियर मार्गदर्शन के लिए गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज और सावित्रीबाई फुले बालिका इंटर कॉलेज में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से शुक्रवार को के 10वीं, 11वीं व 12वीं के छात्रों के लिए करियर ओरियंटेड प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
इस प्रोग्राम मे प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह और वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह की मौजूदगी में दोनों विद्यालयों के 10, 11 व 12वीं के छात्रों को आईआईटी रुड़की के पासआउट संदीप सिंघल ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और करियर से जुड़ी सभी जानकारी दी।
इसके अलावा केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल की निदेशिका ज्योति गुप्ता ने भी छात्रों के भविष्य से जुड़ी तमाम जरूरी जानकारी दी।