fire in nagar nigam
गाजियाबाद (29 जुलाई 2025) शुक्रवार शाम गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में भीषण आग लग गई, जिसने सदन कक्ष और पहली मंजिल पर मौजूद स्टील अथॉरिटी को अपनी चपेट में ले लिया।, आग लगने के कारणों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है । अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव की अध्यक्षता में यह कमेटी गठित की गई है।
शुक्रवार शाम को लगी इस आग पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने करीब 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया, लेकिन बेसमेंट और प्रथम तल पर बिजली की वायरिंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
आग के कारण मुख्यालय में बिजली गुल हो गई, जिससे कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ और अधिकारियों व कर्मचारियों को व्यवस्था बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मुख्यालय की बिल्डिंग में धुएं के कारण भी काफी अव्यवस्था रही। इस दौरान पांचों जोनल कार्यालयों का सहयोग लिया गया ताकि शहर की व्यवस्थाएं बनी रहें।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने तत्काल व्यवस्था बहाल करने के निर्देश दिए हैं। बिजली की वायरिंग ठीक करने का काम शुरू हो गया है और सभी विभागीय कार्यालयों को पांचवें तल तक व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं।
नगर आयुक्त ने आग लगने के कारणों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव करेंगे। इस कमेटी में कामाख्या प्रसाद आनंद (महाप्रबंधक जल), शेषनाथ यादव (फायर स्टेशन ऑफिसर), सुनील कुमार सिंह, और आश कुमार, शामिल हैं। कमेटी को 5 दिनों में अपनी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।