ghaziabad गाजियाबाद(17 अगस्त 2025) गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में रविवार की देर रात ड्यूटी से लौट रही एक 25 वर्षीय महिला दरोगा ऋचा सचान की बुलट मोटरसाइकिल कुत्ते से टकरा गयी, सन्तुलन बिगड़ने से मोटरसाइकिल नीचे गिर गयी, इसी दौरान पीछे से आती हुई एक कार ने मोटसाइकिल में टक्कर मार दी। हेलमेट पहनने के बावजूद उन्हें गंभीर चोटें आईं, उन्हें सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। ऋचा सचान मूलरुप से कानपुर की रहने वाली थीं। उन्होंने 2023 में पुलिस विभाग में नौकरी शुरु की थी। उनकी अगले साल शादी होने वाली थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और कार चालक की तलाश की जा रही है। उनके परिजन सूचना मिलते ही गाजियाबाद पहुंच गए है।