
गाजियाबाद (21 दिसंबर 2019)- गाजियाबाद की मुरादनगर पुलिस ने शनिवार को दुहाई में छापा मारकर अलग अलग यूनिवर्सिटीज़ और इंटर कालेज की फर्जी मार्कशीट व डिग्री बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 35 फर्जी मार्कशीट, दो लैपटॉप, एक लग्ज़री कार,17 हजार की नकदी, पांच मोबाइल फोन और देश के विभिन्न विश्वविद्बयालयो व बोर्ड मोनोग्राम भी बरामद किए हैं ।
गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने इस बारे में बताया कि पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि दुहाई इलाके में विभिन्न विश्वविद्यालयों वेब बोर्ड के फर्जी मोनोग्राम मार्कशीट बनाकर युवकों को ठगने वाला गिरोह सक्रिय है।
इसके बाद पुलिस ने यहां छापा मारा और तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों में हरियाणा के सोनीपत निवासी प्रदीप कुमार पुत्र जगबीर तथा तरुण कुमार शर्मा पुत्र शिव कुमार शर्मा तथा जिंदल रोड अंकुर विहार लोनी गाजियाबाद निवासी साकिब पुत्र निसार है । उन्होंने बताया कि यह गिरोह दिल्ली एनसीआर में सक्रिय है औऱ लोगों को फर्जी मार्कशीट बेचकर लाखों की ठगी कर चुके हैं ।