ghaziabad गाजियाबाद (24 सितंबर 2025) गाज़ियाबाद की सात अमान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों को जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रणविजय सिंह ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई पिछले तीन वर्षों (2021-24) के वार्षिक लेखापरीक्षित खाते और पिछले छह वर्षों (2019 से अब तक) में विभिन्न चुनावों के व्यय विवरणी निर्धारित समय पर दाखिल न करने के कारण की गई है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर, इन पार्टियों को एक माह में रिपोर्ट/सूचना आयोग को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। नोटिस प्राप्त करने वाली गाज़ियाबाद की पार्टियों में बहुजन मुक्ति पार्टी, भारतीय हिन्द फ़ौज, भारतीय जन नायक पार्टी, मिहिर सेना, पूर्वांचल महापंचायत, राष्ट्रीय लोक सर्वाधिकार पार्टी और सर्वजन समता पार्टी शामिल हैं।
इन दलों को निर्देशित किया गया है कि यदि वे सुनवाई का अवसर चाहते हैं, तो पार्टी अध्यक्ष/महासचिव द्वारा हस्ताक्षरित हलफनामा और आवश्यक साक्ष्यों के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के कार्यालय में लिखित जवाब दाखिल करें और निर्धारित तिथि पर पेश हों।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित तिथि तक कोई उत्तर प्राप्त नहीं होता है, तो यह माना जाएगा कि पार्टी को इस संबंध में कुछ नहीं कहना है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।