ghaziabad गाजियाबाद(30 सितंबर2025) स्वदेशी तकनीक से तैयार विशेष अग्निरोधी सूट (Special Fire Retardant Suit) के लिए भारतीय तकनीकी वस्त्र संघ इट्टा (आई.टी.टी.ए. इट्टा ) ने जाने-माने वैज्ञानिक डॉ. एम.एस. परमार को सम्मानित किया है। भारत सरकार के सहयोग से जारी इस अग्रणी संस्था ने डॉ. परमार को सुरक्षा और रक्षात्मक वस्त्र विज्ञान के क्षेत्र में उनके समर्पण और पथ-प्रदर्शक कार्य के लिए सराहना की।
इस अवसर पर बोलते हुए इट्टा के चेयरमैन अविनाश मिसार ने कहा कि डॉ. परमार का यह अविष्कार भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह अग्निरोधी सूट अग्निशमन कर्मियों और औद्योगिक इकाइयों के लिए एक वरदान साबित होगा। यह सूट राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मानकों को पूरा करता है और इसका परीक्षण कई सरकारी व विदेशी प्रयोगशालाओं में सफलतापूर्वक किया जा चुका है। इसका निर्माण नेशनल टेक्निकल टेक्सटाइल मिशन के तहत हुआ है।
स्वदेशीकरण को बढ़ावा देते हुए, डॉ. परमार के मार्गदर्शन में निट्रा (एन.आई.टी.ए.आर.) ने हाल ही में सेंट्रल सिल्क बोर्ड, बेंगलुरु और नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट, कानपुर के साथ भी महत्वपूर्ण समझौते ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किए हैं।