Breaking News

Delhi-Ghaziabad-Meerut Corridor सस्ती बिजली खरीदकर करेगा करोड़ों की बचत एनसीआरटीसी

ghaziabad  गाजियाबाद(2 अक्तूबर2025) एनसीआरटीसी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ‘नमो भारत’ कॉरिडोर के लिए पावर एक्सचेंज से खरीदने का निर्णय लिया है। सस्ती बिजली, सालाना करोड़ों की बचत।  नमो भारत (आरआरटीएस) के संचालन को अधिक किफायती और वित्तीय रूप से स्थिर बनाने के लिए एनसीआरटीसी ने एक महत्वपूर्ण कदम है। गाजियाबाद के बाद अब मुरादनगर आरएसएस (रिसीविंग सब-स्टेशन) के लिए भी पावर एक्सचेंज (पीटीसी इंडिया लिमिटेड) के माध्यम से बिजली खरीदना शुरू कर दिया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए एनसीआरटीसी के प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया कि ‘नमो भारत’ के लिए सालाना लगभग 326 मिलियन यूनिट ऊर्जा की आवश्यक्ता होती है, जिस पर करीब 250 करोड़ खर्च होते हैं। ऊर्जा का यह खर्च कुल परिचालन लागत का 30-35% है।

लागत अनुकूलन पावर एक्सचेंज से बिजली खरीदने से लागत कम होगी, बचत का अनुमान  अकेले गाजियाबाद RSS से सालाना  3 करोड़ से अधिक की बचत होगी। मुरादनगर RSS के जुड़ने से भी समान बचत होने का अनुमान है, जिससे कुल बचत कई करोड़ों में होगी।

यह पहल सिर्फ इस बचत तक सीमित नहीं है। एनसीआरटीसी ने पीटीसी इंडिया लिमिटेड के साथ साझेदारी की है और उसका लक्ष्य है कि एक्सचेंज के माध्यम से खरीदी जाने वाली कुल बिजली का लगभग 15% हिस्सा हर साल हरित ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी) से प्राप्त किया जाए। यह कदम कार्बन उत्सर्जन को कम करने और आधुनिक, पर्यावरण-अनुकूल क्षेत्रीय गतिशीलता के विज़न के अनुरूप है।

एनसीआरटीसी अब पूरे दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के लिए विश्वसनीय और लागत-अनुकूल बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *