ghaziabad
गाजियाबाद (21 नवंबर 2025) गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर रमेश सिंह सिंधु को 4 लाख रु. रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। उन्हें क्राइम ब्रांच ऑफिस के अंदर ही एक ट्रैप लगाकर टीम ने रंगे हाथों दबोचा। यह रिश्वत उन्हें हाल ही में पकड़ी गई करीब 3.5 रु. करोड़ की अवैध कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी के मामले से जुड़े मुख्य आरोपी की जमानत के सत्यापन को “साफ-सुथरा” दिखाने के लिए ली गई थी, इस मामले में रिश्वत देने वाले तस्कर राहुल कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड के निर्देश पर की गई। एडीसीपी क्राइम पीयूष कुमार सिंह ने इंस्पेक्टर को रंगे हाथों पकड़ने की की रणनीति बनाई।
इंस्पेक्टर रमेश सिंह सिंधु के खिलाफ सिहानी गेट थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।