Breaking News

ghaziabad crime अपराधियों पर नकेल, पुलिस मुठभेढ़ के बाद दो घायल सहित तीन दबोचे

ghaziabad  गाजियाबाद (1 अक्तूबर 2025) अपराध और अपराधियों के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस का अभियान जारी, इसी कड़ी में स्वाट टीम ट्रांस हिण्डन जोन व थाना इंदिरापुरम पुलिस ने सोमवार की रात में  मुठभेड़ के दौरान  दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय तीन लुटेरे को गिरफ्तार किया है।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस की चलाई गई गोली से दो लुटेरे  घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक इनके कब्जे से 1 अवैध तमंचा, और कारतूस, चोरी की 1 मोटर साइकिल बरामद हुए हैं।

इस मुठभेढ़ की जानकारी देते हुए विजयनगर पुलिस एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि “मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना इन्दिरापुरम क्षेत्र में हुई महिलाओं के साथ स्नैचिंग व लूट की घटनाओं के अनावरण व अपराध की रोकथाम के लिए स्नैचिंग व लूट की घटनाओं की रोकथाम के लिए स्वाट टीम ट्रांस हिण्डन ने और थाना इंदिरापुरम पुलिस  वसुन्धरा सेक्टर 1 टी प्वाइंट पर चेकिंग की जा रही थी”। हिंडन पुल की ओर से आ रही एक मोटर साइकिल पर सवार युवक को रुकने का इशारा किया, लेकिन मोटर साइकिल सवार युवक नही रुका और मोटर साइकिल सैक्टर 2 ए ग्राउन्ड की तरफ मोड दी आगे रास्ता न होने के कारण मोटर साइकिल को तेजी से पीछे मोड़ते हुए भागने का प्रयास किया तो मोटर साइकिल का सन्तुलन बिगड़ गया और मोटर साइकिल फिसलकर गिर गयी । मोटर साइकिल पर सवार व्यक्ति को पुलिस ने पकडने का प्रयास किया तो उस व्यक्ति ने तमंचा निकाल कर जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर सीधा फायर कर दिया । पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश  विक्रम एन्कलेव शालीमार गार्डन निवासी घायल हो गया। वह मूल रूप से  जे.जे कालोनी बवाना दिल्ली का रहने वाला है। घायल बदमाश को उपचार के लिए  अस्पताल भेज दिया गया है।

आरोपी ने पूछताछ करने पर खुलासा किया कि उसने  17सितंबर  को अपने साथियों के साथ वसुन्धरा सै-8 रैपिड मैट्रो के पास से एक बाइक सवार व्यक्ति से बैग छीना था ।  जबकि बरामद मोटर साइकिल को आरोपी ने दिल्ली के थाना गाजीपुर मण्डी से लगभग 1 महीना पहले चोरी किया था । आरोपी  गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली एनसीआर में राह चलते लोगों से मोबाइल, चैन व बैग आदि लूटकर दिल्ली में सस्ते दामों में बेच देता है और उन पैसों को अपने शौक मौज में खर्च कर देता था। इसके अलावा विजयनगर पुलिस ने दो बदमाशों  को गिरफ्तार किया है । एक बदमाश घायल हुआ है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *