ghaziabad गाजियाबाद (4अक्तूबर 2025) थाना सिहानी गेट क्षेत्र में बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव के भाई की हत्या के 21 साल पुराने मामले में अदालत ने अपना फ़ैसला सुनाया है।
पूर्व पार्षद मनीष पंडित उर्फ पप्पू और उसके साथी मनोज फौजी को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-12 की कोर्ट ने दोषी करार दिया है। यह हत्या 14 नवंबर 2004 को हुई थी, जिसमें नरेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
अदालत ने 6 अक्टूबर को दोषियों की सजा पर बहस की तारीख घोषित की है।