2019 के लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार में तमाम पार्टियां जोर-शोर से लगी हुई है। इसी के मद्दे नजर रविवार को PM मोदी कठुआ पहुंचे। उनके कठुआ पहुंचते ही मोदी का स्वागत कश्मीरी अंदाज़ में किया गया। PM ने अपने भाषण की शुरूआत में ही विपक्ष पर टूट पड़े। आपको बता दें की कठुआ वही जगह है जहां आसीफा के साथ दुष्कर्म कर उनकी हत्या कर दी गयी थी। आज मोदी उसी स्थान पर मौजूद थे। पीएम मोदी ने अपनी इस जनसभा में कांग्रेस को जमकर कोसा।
PM मोदी के भाषण की मुख्य बातें:
• ये नया हिंदुस्तान है, आतंकियों को घुस कर मारेगा
• पाकिस्तान के न्यूक्लियर बम की हवा निकली
• जितनी गालियां मोदी को देना है दे दो, लेकिन मोदी देश के टुकड़े नहीं होने दुंगा
• कांग्रेस की गलती की वजह से आज देश खामयाजा भुगत रहा है
• दोनों परिवारों ने तीन-तीन पीढीयों को बर्बाद किया है
• आपके वोट से 12 करोड़ परिवारों को साल का 72000 करोड़ सीधा खाते में मिल रहा है
• AIR STRIKE और SURGICAL STRIKE का नाम सुनते ही कांग्रेस घबरा जाती है
• कांग्रेस को सेना पर विश्वास नहीं है