Breaking News

योगी आदित्यनाथ की शामली में शहीद सिपाही अंकित तोमर के परिजनों को 50 लाख रुपये देने की घोषणा

ankit tomar up police constable died in shamliलखनऊ/शामली (04 जनवरी 2018)- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद शामली में बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से शहीद हुए सिपाही अंकित तोमर की वीरता और साहस की प्रशंसा की है। सीएम योगी ने तोमर के परिजनों को 50 लाख रु. की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद शामली में बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से शहीद सिपाही अंकित तोमर की वीरता और साहस की प्रशंसा करते हुए उनके परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। आर्थिक सहायता के रूप में 40 लाख रुपए शहीद की पत्नी और 10 लाख रुपए उनके माता-पिता को दिए जाएंगे। गौरतलब है कि जनपद शामली के कैराना में बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान सिपाही अंकित तोमर गोलियों से घायल हो गए थे। बाद में उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *