ghaziabad गाजियाबाद(28 अगस्त 2025) सवच्छता अभियान के तहत राजनगर एक्सटेंशन की सडकों की साफ सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए जीडीए (गाजियाबाद विकास प्राधिकरण)के तहत फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन व आरडब्लूए के पदाधिकारियों की प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। इस दौरान खासतौर से एरिया की साफ सफाई के मुददे पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान साफ किया कि क्षेत्र की तमाम सोसाइटियों से निकलने वाले कूडे के निस्तारण के लिए प्राधिकरण ने फर्म अधिकृत की है, इसके बावजूद कुछ सोसाइटियों से निकलने वाले कूडे को निजी अनाधिकृत व्यक्ति के माध्यम से कूड़े का निस्तारण किया जाता है, जो कि आस-पास की सडकों के किनारे ले जाकर कूड़ा डाल देते है, जिससे साफ-सफाई व्यवस्था न केवल प्रभावित होती है बल्कि बीमारियों का भी खतरा उत्पन्न् होता है और वातावरण प्रदूषित होता है। फेडरेशन तथा दूसरी आरडब्लूए के प्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया कि तमाम आरडब्लूए के प्रतिनिधियों के साथ इस बात की सहमति तैयार की जाएगी कि प्राधिकरण से अधिकृत फर्म को ही सोसाइटियों से निकलने वाले कूड़े को दिया जाएगा। जिससे आने वाले समय मे कूडे का निस्तारण विधिवत तरीके से किया जा सके।