ghaziabad गाजियाबाद (6 सितंबर 2025) राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह टीटू ने सरकार के जीएसटी स्लैब में बदलाव का स्वागत करते हुए अपने बयान में कहा है कि सरकार के जीएसटी के स्लैब में बदलाव से 22 सितंबर के बाद आम आदमी गरीब आदमी मध्यम वर्ग नौकरी पेशा वाले व्यक्ति और आखिरी पंक्ति में खड़े हुए व्यक्ति की लाइफ लाइन में एक टर्निंग पॉइंट होगा। उन्होंने कहा कि अब 28प्रतिशत वाली 18प्रतिशत स्लैब में आ गयी है। इससे आम आदमी की जिंदगी से जुड़े हुए रोज जरूरतमंद की सभी चीजों में इस बदलाव से आसार नजर आएगा। मेडिकल इंश्योरेंस लाइफ इंश्योरेंस स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चे कोई आदमी ऐसा अछूता नहीं रहेगा जिसके जीवन में इस बदलाव से बदलाव नजर नहीं आएगा।
भाजपा नेता लेखराज माहौर ने कहा है कि केंद्र सरकार ने भारत की आम जनता के पक्ष में जीएसटी की दरों में भारी कटौती की है। आम जनता को इसका सीधा-सीधा लाभ मिलेगा और परिवार के उपयोग में लाई जाने वाली रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं से परिवार के बजट में भारी कटौती होगी।
आम आदमी और मध्यम वर्ग के परिवारों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा जीएसटी की दरों में स्वास्थ्य बीमा एवं जीवन बीमा जीएसटी हटाई गई है. इसका भी सीधा-सीधा लाभ भारत के आम नागरिक को मिलेगा और अब मध्यम परिवार अपने परिवार का अधिक से अधिक स्वास्थ्य व जीवन बीमा कर पाएंगे यह बहुत सराहनीय कदम केंद्र सरकार ने उठाया है। इससे आने वाले सभी त्योहार दशहरा दीपावली भाई दूज इत्यादि पर भारत की आम जनता को सीधा-सीधा लाभ मिलेगा. मैं केंद्र सरकार के इस साहसी कदम की सराहना करता हूं। हल्के वाहनों पेट्रोल और डीजल पर जीएसटी कम होने से भारत के मध्यम वर्ग को इसका सीधा-सीधा लाभ मिलेगा और आम व्यक्ति अपने सपनों को साकार कर पाएगा।