Breaking News

chain snacher arrest अपराधियों के खिलाफ़ बड़ी सफ़लता, मुठभेढ़ के बाद शातिर दबोचा

ghaziabad crime गाजियाबाद( 14 अक्तूबर 2025) एक शातिर चेन लुटेरे को थाना इन्दिरापुरम पुलिस ने  मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक उसके कब्जे से  अवैध तमंचा, व कारतूस के साथ ही घटना में इस्तेमाल  मोटर साइकिल बरामद किए गए हैं। पुलिस की गोली लगने से लुटेरा घायल हो गया।

पुलिस के मुताबिक थाना इन्दिरापुरम  देर रात में  चैंकिंग कर  रही थी इसी दौरान कनावनी पुलिया की तरफ से एक बाइक पर सवार व्यक्ति को आता हुआ देखकर पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया।  परन्तु मोटर साइकिल सवार व्यक्ति नही रुका तथा मोटर साइकिल को तेजी से मोड़कर कनावनी पुलिया की तरफ जाने वाले रोड की तरफ भागने लगे, तभी पुलिस के पीछा करने पर पुलिस से बचकर भागने की हडबडाहट में मोटर साइकिल फिसलकर रोड़ पर गिर गई । खुदको पुलिस से घिरा देखकर उस व्यक्ति ने अपने आपको पुलिस के हवाले करने के बजाय अपने तमंचे से पुलिस वालों को निशाना बनाकर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया । जिससे पुलिस पार्टी मे बाल-बाल बची इसी क्रम में पुलिस पार्टी ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही मे अपने जान माल की सुरक्षा के लिए पुलिस टीम ने अपने आप को पुलिस पार्टी द्वारा सिखलाए हुए तरीके से बदमाश की तरफ फायर किया । जिससे बदमाश निवासी कच्ची कालोनी मौजपुर थाना शाहदरा दिल्ली उम्र करीब 28 वर्ष के दोनों पैर में गोली लगी । जिससे बदमाश घायल होकर नीचे गिर गया । घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपी ने जानकारी दी कि वह गाजियाबाद, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में राह चलते लोगों से चैन लूटकर दिल्ली में सस्ते दामों में बेचकर पैसे कमा लेता है और उन पैसों को अपने शौक मौज में खर्च कर देता  हुँ । छह अक्टूबर  को एटीएस एडवांटेज के गेट नं0-5 के बाहर एक महिला के गले से चैन छीनी थी, जिसको दिल्ली मे बेच दिया घटना को स्वीकार किया । आरोपी  कच्ची कालोनी मौजपुर थाना शाहदरा दिल्ली का निवासी है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *