Breaking News

Centenary Resolution @ 2047 शताब्दी संकल्प @ 2047, के लिए नगर निगम की गाइड लाइन जारी

ghaziabad गाजियाबाद (13 अक्तूबर 2025) नगर निगम के  समृद्धि शताब्दी पर्व के तहत शताब्दी संकल्प @ 2047 के भव्य प्रोग्राम में महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक  ने भविष्य की प्लानिंग साझा करते हुए  प्रदूषण और जल संकट दूर करने पर जोर दिया।

नगर आयुक्त ने इस कार्यक्रम में बताया  कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के साथ-साथ मियांवकी पद्धति से प्लांटेशन की प्रेजेंटेशन भी दी, गाजियाबाद नगर निगम के शहर हित में और निगम हित में लाए जा रहे प्रोजेक्ट जिसमें प्रमुखतः *मल्टी स्पोर्ट्स कंपलेक्स, सीनियर सिटीजन केयर सेंटर, एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर, डिजिटल लाइब्रेरी, जल संरक्षण मुहिम, बायोडायवर्सिटी पार्क, उपवन योजना, CM ग्रिड, ब्लूमबर्ग मेयर चैलेंज में गाय के गोबर से पेंट बनाने की मुहिम, ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड के तहत औद्योगिक इकाइयों के लिए जल की उपलब्धता टी एस टी पी की शुरुआत की है। साथ ही बायो सीएनजी की शुरुआत की योजना, कार्बन क्रेडिट का कार्य, तालाबों का जीर्णोद्धार, स्वच्छ मोहल्ला स्क्वाड,  रिड्यूस रीयूज रीसाइकिल सेंटर, इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, व्हीकल ट्रैकिंग मॉनिटरिंग सिस्टम* तथा अन्य योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि  गाजियाबाद नगर निगम गाजियाबाद में ऐसे नए आयाम लेकर आ रहा है जिनसे शहर का विकास भी होगा तथा गाजियाबाद नगर निगम आत्मनिर्भर भी बनेगा, शहर को धूल मुक्त बनाने के साथ-साथ प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए भी कार्य चल रहा है जिसमें आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए शहर को पर्यावरण संरक्षण की और बढ़ाया जा रहा है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *