-अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बीएसएनएल डे पर लिया ग्राहकों की संतुष्टि का प्रण
गाजियाबाद। एक अक्टूबर सन् 2000 को अस्तित्व में आए बीएसएनएल कंपनी को पूरे 24 साल हो गए हैं। 24 साल पूरे होने पर मंगलवार को बीएसएनएल के अधिकारी और कर्मचारी “बीएसएनएल डे” मना रहे हैं। इसी तारतम्य में इस मौके पर बिजनेस एरिया गाजियाबाद के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बीएसएनएल के लोगो छपी टी-शर्ट पहनकर सड़कों पर रैली निकाल कर ग्राहकों को आकर्षित करने का काम किया। निजी ऑपरेटर के मोबाइल सिम को बीएसएनएल में पोर्ट कराने के लिए उपभोग उपभोक्ताओं की बढ़ती भारी तादाद और ग्राहकों की लंबी-लंबी कतारों ने एक बार फिर बीएसएनएल कंपनी में जान फूंक दी है। इसी से उत्साहित होकर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलकर “बीएसएनएल डे” मनाया और इस अवसर पर मिलकर केक काटा। केक काटने की मौके पर महाप्रबंधक सुभाष चंद्र ने सभी का हौसला बढ़ते हुए कहा कि जिस तरह ग्राहकों की भीड़ बीएसएनएल सिम लेने के लिए उमड रही है अब वह दिन दूर नहीं की एक बार फिर कंपनी ऊंचाइयों को छूएगी। इस मौके पर महा प्रबंधक ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को अपने उत्तरदायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए कंपनी को ऊंचाइयों तक ले जाना है। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी इस मौके पर प्रण किया कि ग्राहकों की संतुष्टि के लिए वह पूरी लगन और मुस्तैदी के साथ कंपनी हित में काम करेंगे।
स्मोकिंग पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलकर दूरसंचार कॉलोनी एवं आसपास में स्वच्छता अभियान भी चलाया।