
गाजियाबाद (20 जनवरी)- बीजेपी ने नए मतदाताओ को जोड़ने की मुहिम शुरु कर दी है। इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी की अध्यक्षता में क्षेत्रीय कार्यालय नेहरू नगर पर नवमतदाता पंजीकरण अभियान के अंतर्गत युवा मोर्चा के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक मे युवाओं के द्वारा कॉलेजों व भिन्न भिन्न क्षेत्रों पर कैम्प लगाकर नव मतदाता अभियान की सफलता हेतु जिम्मेदारियों को लेकर चर्चा की गई । मानसिंह गोस्वामी ने सभी युवाओं को बी एल ए गठन के लिये आगे आने को कहा तथा मण्डल स्तर पर एक वट्सप ग्रूप बनाकर उसमे सभी वरिष्ठों को जोड़कर सक्रिय कार्यकर्ताओं का समायोजन कर सभी की भागीदारी को और भी सक्रिय करने का रास्ता बताया तथा अपनी ताकत को पहचानते हुए इस अभियान की सफलता को तय करना है साथ साथ सहकारिता चुनाव व कोऑपरेटिव सोसायटी के चुनाव में भी अपनी सहभागिता देते हुए सफलता को चूमना है ।मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने बताया कि बैठक में अशोक मोंगा व आशु वर्मा ने युवाओं का मार्गदर्शन कर अधिक से अधिक युवाओं को नव मतदाता पंजीकरण अभियान से जोड़ने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष अजय त्यागी , युवा संयोजक रवि भाटी , गौरव चोपड़ा , रोबिन तोमर , धीरज शर्मा , बब्बल यादव , महेन्द्र यादव , विनीत चौधरी , रोबिन सांगवान , जितेन्द्र यादव , मनोज शर्मा , विकास हिन्दू , राजीव प्रधान , निशाँत गुप्ता , गगनदीप सिंह , सोनू राजपूत , अनुज राघव , हरेन्द्र यादव , आशु सेंगर , सिकंदर , गोल्डन त्यागी , सुखदेव त्यागी , साहिल ठाकुर , प्रदीप जादौन , दीपक ठाकुर , भीम त्यागी , संजय गिरी दीपक चौधरी , शिवम चौधरी , दिनेश कुमार , डॉक्टर अरविन्द आदि युवाओं के साथ महानगर महामंत्री राजीव अग्रवाल , लेखराज माहौर ,राजेश त्यागी ,पूर्व महामंत्री संजीव शर्मा , उपाध्यक्ष सुरेन्द्र नागर , बॉबी त्यागी , मंत्री संजीव त्यागी , संदीप वर्मा, मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी आदि उपस्थित रहे ।