ghaziabad गाजियाबाद (3 अक्तूबर 2025) नगर निगम ने आधुनिक तकनीकी की ओर एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रोबोट के माध्यम से सीवर मैनहोल की सफाई का कार्य शुरू कर दिया है। इसका शुभारंभ वार्ड-56, अवंतिका के होली चौक से हुआ, जहां पार्षद मनोज त्यागी ने इस पहल के लिए महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक का धन्यवाद किया।
इसके बारे में जानकारी देते हुए नगर आयुक्त ने बताया कि ‘बैंडीकूट’ नामक यह आधुनिक रोबोट नगर निगम सीमा क्षेत्र में आने वाले वार्डों में सीवर सफाई के कार्य को सुविधाजनक बनाएगा। कार्यदायी संस्था वी ए टेक वेबग लिमिटेड के शुरू किए गए इस रोबोट की मुख्य विशेषताएं कुछ इस प्रकार हैं जिसमें ,गहराई और दृश्यता, यह रोबोट 35 फीट गहरी लाइन की सफाई करने में सक्षम है और इसमें लगे कैमरा स्क्रीन के माध्यम से सीवर की स्थिति को लाइव देखा जा सकता है, यह हानिकारक गैसों का पता लगाने के लिए सेंसरों से लैस है। यह मीथेन, कार्बन मोनोऑक्साइड, अमोनिया, नाइट्रोजन, कार्बन डाइऑक्साइड, और हाइड्रोजन सल्फाइड जैसी जहरीली गैसों की जानकारी देता है, जिससे सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है, क्षेत्रीय निवासियों के सामने रोबोट के माध्यम से सफाई कार्य तेज़ी और सरलता से पूरा हुआ, जिसकी नगर निगम की एक अच्छी पहल के रूप में सराहना की गई।
महापौर और नगर आयुक्त का उद्देश्य आधुनिक तकनीकी के माध्यम से जनहित में कार्य कर गाजियाबाद नगर निगम को मजबूती प्रदान करना है, जिससे शहरवासियों को सीवर समस्याओं