auto theft गाजियाबाद (3 जुलाई 2025) वाहन चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के गुर्गों को थाना टीलामोड़ पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक उनके कब्जे से कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिलें, और स्कूटी सहित कुल 11 दो पहिया वाहन और अलग अलग कंपनियों के 10 मोबाइल बरामद हुए हैं । ये गैंग दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय था। इसके बारे मे जानकारी देते हुए एसीपी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि थाना टीलामोड़ पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान व मुखबिर खास की सूचना के आधार पर दो पहिया वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राजय वाहन चोर गिरोह के पाच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में गिरफ्तार यह तथ्य प्रकाश में आये कि ये सभी आरोपी आपस में मिलकर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिल, स्कूटी व मोबाइल फोन चोरी आदि जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे । चोरी किये वाहन को खण्डर जैसी जगह लाकर खड़ा कर देते हैं और मौका मिलते ही उन वाहनों को सस्ते दामों में बेच देते हैं । पुलिस की सख्त पूछताछ के दौरान इनके नामों के अलावा यह पता चला कि ये सभी आरोपी चोरी के माल को खरीदने और बेचने का व्यापार भी करते हैं ।