लोकसभा चुनाव की तारीखों में अब गिने चुने दिन ही बचे हैं। चुनाव में अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए पार्टियां कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। बीजेपी ने 2014 के चुनाव में जहां ‘चाय पर चर्चा’ और ‘चायवाला कैंपेन’ चलाकर सत्ता पाई थी। वहीं इस बार लोकसभा चुनाव में ‘मैं भी चौकीदार कैंपेन’ के साथ आक्रामक मुद्रा में नजर आ रही हैं।
विरोधी दल भी इसी नारे को हथियार बना रहे हैं। विपक्षी दल बीजेपी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते। AIMIM नेता अकबरूद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री को इसी कैंपेन के जरिए घेरा है। ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि अगर प्रधानमंत्री की चौकीदार शब्द में इतनी रूचि है तो वह मेरे पास आएं, मैं उन्हें चौकीदार की टोपी और सीटी दूंगा ।
आपको बता दें कि अकबरूद्दीन ओवैसी रविवार को एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जनसभा को संबोधित करने के दौरान ओवैसी ने कहा कि “ मैंने ट्विटर पर देखा ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’, उन्हें अपने आधार और पासपोर्ट में भी चौकीदार जोड़ देना चाहिए। देश को एक प्रधानमंत्री की जरूरत है, किसी चायवाले या फिर पकौड़ेवाले की नहीं।