
पंजाब (10 दिसंबर 2019)- पंजाब की पावन धरती फतेहगढ़ सरहिंद साहेब से प्रसारित होने वाला नेश्नल चैनल ANB NEWS अब टाटा स्काई पर भी दिखेगा।
आपके लिए देश और दुनियां के ख़बरों को प्रसारित करने के लिए अभी तक एएनबी न्यूज एयरटेल और कई केबल नेटवर्क पर था। लेकिन अब अपनी पहुंच को बढ़ाते हुए चैनल TATA SKY पर भी नज़र आएगा।
ADONAI BROADCASTING NETWORK P.LTD ANB NEWS प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक चैनल लगातार खबरों में पकड़ बनाने के साथ साथ दर्शकों तक अपनी पहुंच भी बढ़ा रहा है।