ghaziabad
गाजियाबाद( 21 जनवरी 2026) समाज कल्याण विभाग के संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय, निडौरी (गाज़ियाबाद) ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6, 7, 8 और 9 में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कक्षा 6: कुल 70 सीटें (SC/ST- 42, सामान्य- 10, OBC- 18),कक्षा 7: 01 सीट (SC वर्ग),कक्षा 9: 10 सीटें (SC वर्ग)
आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2026,पात्र आवेदकों की सूची: 25 फरवरी 2026,प्रवेश परीक्षा की तिथि 15 मार्च 2026,परिणाम और प्रवेश प्रारंभ: 23 मार्च 2026,आवेदन कैसे करें?
इच्छुक छात्राएं अपना आवेदन पत्र निम्नलिखित कार्यालयों से प्राप्त कर जमा कर सकती हैं:, जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) / नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय,जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) कार्यालय, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) कार्यालय