
चुनाव का वक्त है, ऐसे में विवादित बयान देना नेताओं की फितरत हो चुकि है। रामपुर में पहले तो आजम खान ने रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा खिलाफ विवादित बयान दिया था और अब उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी इसी कड़ी में जुड़ गए है। अब्दुल्लाह आजम ने रामपूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “हमें अली और बजरंगबली तो चाहिए, लेकिन अनारकली नहीं चाहिए” इस बयान पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया और रामपुर के डीएम से रिपोर्ट तलब की है।
आपको बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने आजम खान के बयान का भी संज्ञान लिया था और 48 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर पाबंदी लगा दी थी। ये अकेले महाशय नहीं है जिसपर पाबंदी लगाई गइ हो। इसी लिस्ट में योगी आदित्यनाथ, मायावती और मेनका गांधी का भी नाम शामिल है।