
न्यूज विद आजाद खालिद में आपका स्वागत है, और आप देख रहे हैं प्राइम टाइम न्यूज विद आजाद खालिद। लॉकडॉउन में फंसे मज़दूरों के लिए एक राहत की ख़बर है। लगभग 1100 मजदूरों को लेकर नई दिल्ली से मध्य प्रदेश के लिए श्रमिक एक्सप्रेस संख्य 04004 को रवाना कर दिया गया है। इसके अलावा विशाखापत्तनम में एक गैस हादसा हुआ है। गैस रिसाव के इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। लेकिन सवाल यह है कि क्या यह कंपनी आवश्यक सेवाओं के तहत एनओसी लेकर चलाई जा रही थी। इसके अलावा आरोग्य सेतु को लेकर स्वदेशी जागरण मंच ने कई सवाल उठा दिये हैं। आरएसएस समर्थित स्वदेशी जागरण मंच ने नीति आयोग को घेरते हुए आरोग्य सेतु पर सवाल उठा दिये हैं। आरोग्य सेतु पर असदुद्दीन ओवेसी और राहुल गांधी के बाद स्वदेशी जागरण मंच के सवाल बेहद अहम हैं। तो आप देखिए प्राइम टाइम न्यूज विद आजाद खालिद। #primetimeazadkhalid #primetimenewsazadkhalid #primetime_azadkhalid #primetimenews_azadkhalid #azadkhalid #arogyasetuswedshijagranmanch #swadeshijagramnanch_nitiayog