Greno
ग्रेटर नोएडा (23 जनवरी 2026) अपना घर खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एक शानदार अवसर ला रहा है। 28 जनवरी को सेक्टर ओमिक्रॉन-1ए (Omicron-1A) में 90 रेडी-टू-मूव (2BHK) फ्लैट्स की योजना लॉन्च करने जा रहा है।
इस योजना की कुछ मुख्य जानकारियों में; 2BHK (मल्टीस्टोरी बिल्डिंग, सेक्टर ओमिक्रॉन-1ए)।
क्षेत्रफल: कार्पेट एरिया 83.38 वर्ग मीटर (सुपर एरिया 104.70 वर्ग मीटर)। आरक्षित मूल्य (Reserve Price) -73.23 लाख से- 74.35 लाख तक (फ्लोर के अनुसार)। ई-नीलामी (E-Auction) के जरिए सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को आवंटन।
योजना शुरु 28 जनवरी 2026, पंजीकरण की अंतिम तिथि: 18 फरवरी 2026, प्रोसेसिंग फीस जमा करने की तिथि: 20 फरवरी 2026, दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि: 23 फरवरी 2026
आवेदन के लिए https://gnida.etender.sbi पर आवेदन कर सकते हैं।
आप एकमुश्त (Lump sum) या 2 साल की 4 किस्तों में भुगतान कर सकते हैं। एकमुश्त भुगतान करने वालों को वरीयता दी जाएगी।,अधिक जानकारी के लिए प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in पर ब्रोशर उपलब्ध होगा।