Breaking News

madhubanbapu dham yojna मधुबन बापू धाम योजना, 4000 करोड़ की परिसंपत्तियों के निस्तारण का खाका तैयार

madhubanbapu dham yojna गाजियाबाद (3 जुलाई 2025) गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने मधुबन बापूधाम योजना की करीब 4,000 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों के निस्तारण के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। जिसमे प्राधिकरण की परिसंपत्तियों के निस्तारण को प्राथमिकता देना और प्रभावित किसानों को इस महीने के अंत तक भूखंड उपलब्ध कराना शामिल है।

हाल ही में हुई प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में लिए गए फैसलों के अनुसार, विकास कार्यों को नई डीपीआर के अनुसार तेज़ी से शुरू किया जाएगा ताकि आम जनता को मधुबन बापूधाम योजना में भूखंड प्राप्त हो सकें। इसके लिए ले-आउट तैयार कर लिया गया है।

भूखंड आवंटन निर्णय: लॉटरी से आवंटन: 40, 60, 90, 120, और 300 वर्गमीटर के भूखंडों के लिए आवेदन करने वाले आवंटियों को लॉटरी के द्वारा भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। सीधे आवंटन बड़े भूखंड, जो सामान्यतः सृजित किए जाने वाले भूखंडों से भिन्न होते हैं, उन्हें सीधे आवंटित किया जाएगा। शमशान घाट से प्रभावित शमशान घाट से प्रभावित आवंटियों को दूसरे स्थान पर सृजित किए गए भूखंड उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जाएगी।सूचक नक्शे योजना के प्रत्येक पॉकेट का बड़ा नक्शा/सूचक स्थल पर सूचक के तौर पर लगाया जाएगा ताकि आवंटियों को उनके भूखंड की स्थिति स्पष्ट हो सके। किसानों के अनुरोध पर मधुबन बापूधाम के ले-आउट में यह भी सुनिश्चित किया गया है कि योजना की परिधि पर सड़क निर्माण किया जाएगा।

प्राधिकरण ने किसानों से अपील की है कि वे विकास कार्यों में किसी तरह का गतिरोध उत्पन्न न करें और योजना के विकास में सहयोग करें, जिससे उनके भूखंडों के मूल्य में भी वृद्धि होगी। यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि इसके बावजूद भी योजना के विकास कार्य में किसी तरह का अवरोध उत्पन्न किया जाता है तो प्राधिकरण कड़े कदम उठाएगा।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *