
गाजियाबाद(17नवंबर2015)-वाहन चोरों के खिलाफ पुलिस को एक बार फिर कामयाबी मिली है । थाना लोनी बार्डर पुलिस ने सोमवार को पाइप लाईन रोड टिला मोड से शौकीन को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है । पुलिस के मुताबिक उससे  पूछताछ के दौरान  चोरी की 5 मोटर साईकिलें बरामद की गई  है।
  इसके अलावा थाना कविनगर पुलिस ने बम्हेटा से  कुलदीप और प्रदीप को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने  कब्जे से 32 पेटी अवैध शराब हरियाणा मार्का बरामद करने का दावा किया है  । 
 
 
                 
         
                         
                        