Breaking News

drain construction project शहर को जलभराव से मिलेगी मुक्ति, नाला निर्माण परियोजना

nagar nigam  गाजियाबाद( 25 जनवरी 2026) नगर निगम ने शहर को डूबने से बचाने के लिए मानसून से पहले ही युद्धस्तर पर कार्य शुरु कर दिया है। केला भट्टा से पोस्टमार्टम हाउस (हिंडन नदी) तक 820 मीटर लंबे विशाल नाले का निर्माण,  8.47 करोड़ की लागत वाले इस नाले की चौड़ाई 5.90 मीटर और ऊंचाई 4.55 मीटर है, जिससे बरसात के पानी की निकासी बिना किसी रुकावट के होगी,  डसना गेट, पुराना शहर, चंद्रपुरी, लोहिया नगर, पटेल नगर, शिब्बन पुरा, मालीवाड़ा, केला भट्टा और मेरठ रोड इंडस्ट्रियल एरिया सहित 10 से ज़्यादा वार्डों को जलभराव से बड़ी राहत मिलेगी।
नगर आयुक्त ने टीम को अप्रैल माह तक कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं ताकि मानसून से पहले सिस्टम तैयार हो जाए।
मुख्य अभियंता नरेंद्र कुमार चौधरी को निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता और रफ्तार बनाए रखने के निर्देश दिए गए। इस  नाले को आबादी से दूर बनाया जा रहा है, जो मुख्य रूप से मानसून के दौरान पानी के प्रबंधन के लिए समर्पित होगा।
“नगर निगम का लक्ष्य शहर के अधिकांश क्षेत्रों के साथ-साथ इंडस्ट्रियल एरिया को भी जलभराव की समस्या से निजात दिलाना है।” — विक्रमादित्य सिंह मलिक, नगर आयुक्त

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *