Breaking News

nctrc security check guideline गणतंत्र दिवस पर नमो भारत स्टेशनों पर रहेगी कड़ी सुरक्षाव्यवस्था

nctrc गाजियाबाद( 23 जनवरी 2026)  गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के मौके पर नमो भारत ट्रेन स्टेशनों पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त रहेंगे। इस पर मौके पर अशोक नगर और आनंद विहार नमो भारत स्टेशनों  पर पार्किंग सुविधाएँ 25 जनवरी को दोपहर दो बजे से 26 जनवरी को दोपहर दो  बजे तक बंद रहेंगी।

इसके बारे में जानकारी देते हुए एनसीआरटीसी के प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया कि “सुरक्षा व्यवस्था के तहत दिल्ली–गाज़ियाबाद–मेरठ कॉरिडोर के सभी नमो भारत अशोक नगर और आनंद विहार नमो भारत स्टेशनों  पर पार्किंग पर सुरक्षा जांच को और कड़ा किया गया है”।

इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया  है कि वे अपनी यात्रा की योजना स्टेशनों और पार्किंग क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा जांच को ध्यान में रखते हुए यात्रा के लिए अतिरिक्त समय अवश्य रखें।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *