Breaking News

Municipal Corporation’s grand rally बसंत के रंग स्वच्छता के संग, नगर निगम की भव्य रैली

nagar nigam गाजियाबाद( 23 जनवरी 2026)शहर की स्वच्छता और सुंदरता के लिए बसंत के रंग स्वच्छता के संग के तहत कार्य कर रहे सफाई मित्र और अधिकारियों के साथ इंदिरापुरम क्षेत्र में उपकरण की भव्य रैली का आयोजन किया गया ।इस रैली का शुभारंभ महापौर और नगर आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया।   रैली में सफाई मित्र हजारों की संख्या में शामिल थे उद्यान विभाग से मालियों की टीम, निर्माण विभाग, प्रकाश विभाग की टीमें भी मौजूद रही, नगर निगम के उपकरणों की इस रैली की सबसे अनोखी बात यह रही कि सभी उपकरणों के ऊपर मशीन का पूरा परिचय के साथ ही किए जा रहे कार्य को भी दिखाया गया।

इसके बारे मे जानकारी देते हुए नगर आयुक्त ने बताया कि बसंत के रंग स्वच्छता के संग के आधार पर पहली बार गाजियाबाद नगर निगम ने उपकरणों के साथ यह रैली निकाली है। इंदिरापुरम इलाके के कनवानी पुलिया से शुरु होकर सीआईएसफ रोड तक रैली निकाली गई । जिसमें बड़ी संख्या में निगम की सफाई मित्र माली भी शामिल हुए इसके साथ ही शहर के गन माननीय लोगों ने भी हिस्सा लिया, नगर निगम के उपकरणों मे जेट्टिंग मशीन, मिनी जेट्टिंग, फागिंग मशीन, रॉबोट, एंटी स्मोक गन, सुपर सकर, जेसीबी, पोकलेन, फागिंग मशीन, वेक्ट्रा, टॉयलेट क्लीनर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन, रोड स्वीपिंग मशीन, ट्रिमर, ट्रैक्टर, पानी के टैंकर, एफएसएसएम मशीन सहित दूसरे उपकरणों की भव्य रैली निकाली गई जिसको शहर वासियों ने काफी सरहा गया है । उद्यान विभाग निर्माण विभाग स्वास्थ्य विभाग जलकल विभाग प्रकाश विभाग के रोजमर्रा  शहर की व्यवस्थाओं को बनाने के लिए कैसे कार्य किया जाता है रैली के में इस बारे में विस्तार से जानकारी दी गई l शहर की स्वच्छता और सुंदरता निगम की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है जिसके लिए लगातार निगम अधिकारी व प्रयासरत हैं उनके कार्य करने की ढंग को रैली के द्वारा  बताया गया l

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *