Breaking News

District Electricity Committee Update अतुल गर्ग की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट इलैक्ट्रिसिटी कमेटी ने दिया अपडेट

uppcl गाजियाबाद (26 दिसंबर 2025) विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में जिले की विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने और केंद्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत परखने के लिए एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। ‘डिस्ट्रिक्ट इलैक्ट्रिसिटी कमेटी’ की इस बैठक में गाजियाबाद के विकास और बिजली सुधार से जुड़ी कई बड़ी योजनाओं पर मुहर लगी।

बैठक में भारत सरकार की RDSS (आर.डी.एस.एस.), बिजनेस प्लॉन और ‘लैफ्ट ओवर हाऊस होल्ड’ जैसी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पेश की गई।

2023-24 और 2024-25 के तहत पूरे हो चुके कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ वर्ष 2025-26 के लिए स्वीकृत नए कार्यों पर चर्चा की गई। अविद्युतीकृत क्षेत्रों में केवल 70 रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से बिजली कनेक्शन देने की योजना और ‘वर्टिकल री-स्ट्रक्चरिंग’ के बारे में जनप्रतिनिधियों को विस्तार से बताया गया।
बैठक के दौरान सांसद अतुल गर्ग और अन्य जनप्रतिनिधियों ने जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। पुरानी और जर्जर बिजली की लाइनों व खम्बों को अविलम्ब बदला जाए।

नए कनेक्शन के लिए आवेदन करने वालों को बिना किसी देरी के बिजली दी जाए।

उपभोक्ताओं को बेहतर और निर्बाध विद्युत सेवा सुनिश्चित की जाए।

इस बैठक में डिस्ट्रिक्ट इलैक्ट्रिसिटी कमेटी की इस उच्चस्तरीय बैठक में गाजियाबाद के विकास की कमान संभालने वाले मुख्य प्रतिनिधि अतुल गर्ग सांसद (गाजियाबाद) व अध्यक्ष कमेटी। डॉ. राजकुमार सांगवान सांसद (बागपत) व सह-अध्यक्ष।ममता त्यागी जिला पंचायत अध्यक्ष। अजीत पाल सिंह त्यागी (मुरादनगर) और संजीव शर्मा (गाजियाबाद)।   मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, मुख्य अभियंता पवन कुमार अग्रवाल व नरेश कुमार भारती सहित विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *