Breaking News

greno Authority’s Ranking Competition ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की स्वच्छता रैंकिंग प्रतियोगिता

Greno authority ग्रेटर नोएडा ( 26 दिसंबर 2025)  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर को साफ-सुथरा और हरा-भरा बनाने के लिए एक शानदार पहल  की है। प्राधिकरण ने ‘स्वच्छता रैंकिंग प्रतियोगिता’ का शुभारंभ किया है । जिसमें पहले पायदान पर रहने वाली रिहायशी सोसाइटी को एक लाख रुपये का इनाम मिलेगा, जबकि दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाली सोसाइटी को 75 हजारव  50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही सांत्वना पुरस्कार के रूप में भी दो सोसाइटियों को 25–25 हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी। गैर रिहायशी संस्थाएं भी इसमें आवेदन कर सकती हैं। उनके लिए भी प्रथम द्वितीय व तृतीय और सांत्वना पुरस्कार की समान धनराशि तय की गई है। विजेताओं को आगामी फरवरी में प्रस्तावित फ़्लावर शो के आयोजन के मौके पर पुरस्कृत किया जाएगा।

ग्रेटर नोएडा में ठोस अपशिष्ट कूड़ा प्रबंधन नियम 2016 लागू है। इसके तहत बल्क वेस्ट जनरेटरों को कूड़े का निस्तारण खुद से करना होता है। प्राधिकरण री-साइकिल न हो पाने वाले इनर्ट वेस्ट को ही उठाता है। अधिकतर सोसाइटियां बल्क वेस्ट जनरेटर की श्रेणी में आती हैं। इस मुहिम को और बढ़ावा देने के लिए सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का स्वास्थ्य विभाग भी बल्क वेस्ट जेनरेटरों के लिए स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है।  प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने बल्क वेस्ट जेनरेट करने वाली सभी रिहायशी सोसाइटियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। रिहायशी और गैर रिहायशी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर 26  दिसंबर से शुरू हो गए हैं। ऑनलाइन ( https://ee-eu.kobotoolbox.org/x/Z9rqNgu9) ही आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी है। प्राधिकरण ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कई पैरामीटर तय किए हैं।  इससे जुड़ी जानकारी भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट से मिल जाएगी। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आवेदनों को प्राधिकरण के विशेषज्ञों की टीम परखेगी और प्रतियोगिता के विजेताओं को फरवरी में प्रस्तावित फ्लावर शो के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ लक्ष्मी वीएस ने स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा की सभी सोसाइटियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है। साथ ही ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों का पालन करके अपने परिसर को स्वच्छ रखने के लिए प्राधिकरण की एसीईओ ने ग्रेटर नोएडावासियों से अपील भी की है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *