Breaking News

problems of farmers मधुबन बापू धाम योजना को हरी झण्डी

gda news गाज़ियाबाद  (16 दिसंबर 2025) किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्राधिकरण उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल ने मधुबन बापू धाम योजना से प्रभावित किसानों की समस्याओं के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की। उन्होने  किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने योजना से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर अपनी मांगों को रखते हुए एक मांग पत्र प्राधिकरण उपाध्यक्ष को सौंपा।

इस मुलाकात के दौरान किसानों ने यह आश्वासन दिया कि उनके स्तर से किसी भी विकास योजना में किसी प्रकार का गतिरोध उत्पन्न नहीं किया जाएगा तथा वे सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्राधिकरण को पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।

प्राधिकरण सचिव राजेश कुमार की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया। उन्होंने समिति को निर्देश दिए कि वह शीघ्रातिशीघ्र सभी बिंदुओं पर विचार कर अपना अभिमत प्रस्तुत करे, ताकि किसानों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

प्राधिकरण की ओर से आश्वस्त किया गया कि किसानों के हितों की रक्षा करते हुए विकास कार्यों को पारदर्शिता व समन्वय के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *