Breaking News

Registration for PMAY EWS houses अपने घर का सपना जल्द होगा साकार

gda news गाज़ियाबाद (15 दिसंबर 2025)  प्रधानमंत्री निर्बल आय वर्ग योजना के तहत 1.98 लाख में पाएं अपना घर! PMAY के तहत 2,986 ई डब्लूएस आवासों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू। जीडीए उपाध्यक्ष की सख्ती लाई रंग, किफायती आवास के लिए 15 दिसंबर से 15 जनवरी 2026 तक कर सकते हैं आवेदन जीडीए (गाजियाबाद विकास प्राधिकरण) के उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल की सख्ती और कड़े रुख के चलते अब किफायती आवास की प्रतीक्षा कर रहे लोगों  के लिए एक बड़ा और सकारात्मक अवसर मिला है। निजी विकासकर्ताओं के प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत ईडब्ल्यूएस/एलआईजी श्रेणी के भवनों के निर्माण में हो रही देरी पर जीडीए के एक्शन के बाद, अब पात्र आवेदक अपने आवास के लिए पंजीकरण करा सकेंगे।

रजिस्ट्रेशन 15 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी तक

वास्तविक लागत के आधार पर नियमानुसार इस अंतिम मूल्य में आंशिक कमी अथवा वृद्धि संभव है। आवेदन प्रक्रिया और पात्रताइच्छुक और  पात्र आवेदक निर्धारित समयावधि के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी, पात्रता शर्तें, आवेदन प्रक्रिया व अन्य दिशा-निर्देश गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।  जीडीए की कड़ी निगरानीजीडीए उपाध्यक्ष ने स्पष्ट किया है कि अन्य निजी विकासकर्ताओं को भी PMAY के तहत EWS/LIG भवनों के निर्माण और समयबद्ध आवंटन के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।निगरानी समिति: इस पूरे प्रकरण की प्रभावी निगरानी के लिए प्राधिकरण सचिव की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। समिति निजी विकासकर्ताओं के किए जा रहे कार्यों की नियमित समीक्षा कर रही है, ताकि पात्र लाभार्थियों को पारदर्शी, समयबद्ध एवं किफायती आवास उपलब्ध कराया जा सके और “सबके लिए आवास” का संकल्प पूरा हो सके।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *