ghaziabad
गाजियाबाद (21 नवंबर 2025) शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण को गंभीरता से लेने के साथ ही वायु गुणवत्ता सुधार के लिए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने शुक्रवार को आवास विकास और निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर मंथन किया।
इस बैठक के बारे में नगर आयुक्त ने बताया कि निगम सीमा से बाहर है वहां भी अभियान के रूप में कार्य शुरु करने के लिए संबंधित विभागों से भी लगातार चर्चा की जा रही है। इसी कड़ी में उन्होने आवास विकास तथा निगम अधिकारियों को एक साथ बुलाकर बैठक की जिसमें सिद्धार्थ विहार सिकंदरपुर व अन्य आवास विकास क्षेत्र में वॉटर स्प्रिंकलर, एंटी स्मोक गन चलाने और इलाके को धूल मुक्त बनाने के कार्य योजना बनाने के लिए निर्देशित किया ।
नगर आयुक्त ने वायु गुणवत्ता सुधार के साथ-साथ शहर हित में पांच प्रमुख बिंदुओं पर भी आवास विकास अधिकारियों से चर्चा करते हुए आगामी योजनाओं को बनाने के लिए निर्देश भी दिए । जिसमें सिद्धार्थ विहार से निकलने वाले कचरे के निस्तारण की कार्यवाही करने हेतु चर्चा की गई, अजंता पुरम तथा सिकंदरपुर सहित अन्य आवास विकास क्षेत्र की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने तथा सी एंड डी वेस्ट मुक्त करने के लिए अभियान चलाने के लिए चर्चा की गई, आवास विकास क्षेत्र में एमआरएफ सेंटर तथा गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन बनाने के लिए भी कहा गया, आवास विकास की योजनाओं में सीवर लाइन और एसटीपी की भी योजना निगम के साथ साझा करने के लिए कहा गया, जनहित में बेहतर कार्य करने के लिए आवास विकास को गाजियाबाद नगर निगम के एप्लीकेशन 311 से भी जुड़ने के लिए सुझाव दिए गए।
बैठक में आवास विकास से अनिल कुमार सिंह उप आवास आयुक्त मेरठ जोन, अधिशासी अभियंता निर्माण विकास गौतम, अधिशासी अभियंता निर्माण हवलदार राम, अधिशासी अभियंता निर्माण निखिल महेश्वरी, जबकि गाजियाबाद नगर निगम से अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी,जलकल विभाग से आश कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश मौजूद थे।