Breaking News

MP Sports for the Disabled सांसद खेल महोत्सव का आयोजन, विशेष बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

ghaziabad गाजियाबाद (12अक्तूबर 2025) आशा विद्यालय में भाजपा ने दिव्यांगो के लिए सांसद खेल महोत्सव आयजित किया गया। विशेष(दिव्यांग) बच्चों ने भाग लिया। भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने महोत्सव का शुभारंभ गुब्बारों को हवा में छोड़ कर किया। मूकबधिर बच्चों ने प्रारंभ में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए । इन्ही बच्चों ने देश भक्ति संगीत पर नृत्य कर प्रशंसा लूटी यह इस लिए प्रशंसनीय है मूकबधिर सुन नहीं सकते है लेकिन उन्होंने संगीत की वाइब्रेशन को महसूस कर वो बहुत शानदार थिरके।

इस मौके पर सुनील बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि सांसद खेल महोत्सव एक खेल आयोजन है जो युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देता है यह शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए फिटनेस को बढ़ावा देता है। यह पारंपरिक खेलों के साथ-साथ आधुनिक खेलों को भी बढ़ावा देता है और प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर चमकने का मौका देता है।

सांसद अतुल गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य युवाओं में खेल संस्कृति, टीम वर्क और नेतृत्व का विकास करना और फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देना है। खिलाड़ियों ने स्कूल बैंड पर मार्च पास्ट निकला। इन सभी विशेष बच्चों ने अपने खेलो का शानदार प्रदर्शन किया।

महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, सांसद खेल महोत्सव के सयोजक पप्पू पहलवान, विधान सभा सयोजक अनुज मित्तल, सह सयोजक हरमीत बक्शी, सीडीओ अभिनव गोपाल, आशा विद्यालय की प्रधानाचार्य मोहनी सैमसन, अध्यापक अंकुर पाठक, अंशुल चौहान,  अभिषेक धनुख  दिव्य दुबे, , सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेंदी वालो का विशेष सहयोग था।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *