ghaziabad crime गाजियाबाद (11अक्तूबर 2025) साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़े अन्तर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो विभिन्न बीमा कंपनियों का प्रतिनिधि बनकर लोगों को फर्जी बीमा पॉलिसी बेचकर ठगी करते थे।
पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों, को गिरफ्तार किया, यह आरोपी खुद को ग्राहक सेवा अधिकारी बताकर बीमा पॉलिसी रिन्यू करने या अधिक लाभ का लालच देकर पॉलिसीधारकों को फर्जी रसीद भेजते थे और अपने खातों में पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे, गिरफ्तार एक आरोपी पहले एक ऐसी कंपनी में काम करता था जो रिलायंस, भारती हेक्सा, एचडीएफसी जैसी बीमा कंपनियों का ग्राहक सेवा केंद्र थी। वह पहले भी इसी तरह के अपराध में जेल जा चुका है। इस गिरोह के सदस्यों से 4 राज्यों में साइबर ठगी की 9 घटनाओं का पर्दाफाश हुआ है और करीब तक 4.5 करोड़ की ठगी का अनुमान है, पूर्व में इसी गिरोह के 7 अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। उनसे 26 मोबाइल फोन, चेकबुक, पासबुक, एटीएम कार्ड और दो महंगी कारें (महिन्द्रा थार और एक्सयूवी 300) भी बरामद की गई थीं, ठगी का पैसा ट्रांसफर करने के लिए खाते उपलब्ध कराने वाले कई और लोगों की तलाश जारी है।