nagar nigam गाजियाबाद( 8 अक्तूबर 2025) नगर निगम लगातार त्योहारों की तैयारी के लिए शहर को सुसज्जित कर रहा है। इसी क्रम में शहर के मुख्य मार्गो की ग्रीन बेल्ट और सेंट्रल वर्ज को हरा भरा बनाया जा रहा है। उद्यान विभाग में जहां नियमित पार्कों की सफाई का कार्य किया जा रहा है और पेड़ों की कटिंग कर उन्हें आकर्षक बनाया जा रहा है जो कि सराहनीय है ।
इन तैयारियों के बारे में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया नगर निगम उद्यान विभाग ने ग्रीन बेल्ट तथा सेंट्रल वर्ज में अभियान के रूप में सौंदर्य करण का कार्य किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट आरडीसी फ्लावर के सामने हर शाम पुलिस लाइन की ग्रीन बेल्ट दोनों तरफ से पेड़ पौधे लगाकर सुसज्जित की जा रही है। विवेकानंद नगर से संजय नगर फ्लाईओवर तक ग्रीन बेल्ट को आकर्षक बनाया जा रहा है, वैशाली रामप्रस्थ रोड की सेंट्रल वर्ज में पेड़ पौधों को लगाकर सुंदर बनाया जा रहा है गाजियाबाद नगर निगम उद्यान विभाग ने सभी जोन में मुख्य चौराहों के साथ ही प्रमुख मार्गो की ग्रीन बेल्ट तथा सेंट्रल वर्ज का सौंदर्य करण विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर तथा कारपेट घास लगाकर किया गया है जो की आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है ।
प्रभारी उद्यान डॉ अनुज ने इसके बारे में बताया कि नियमित रूप से माली हेड माली और सुपरवाइजर की टीम पार्कों की सफाई, ग्रीन बेल्ट तथा सेंट्रल वर्ज की सफाई का कार्य कर रही है जिसमें समय-समय पर आवश्यकता को देखते हुए पेड़ों की कटिंग तथा पेड़ पौधों को पानी देने का कार्य भी विभाग ही कर रहा है दीपावली से रहले ही मुख्य मार्गो को हरा-भरा बनाने के क्रम में ग्रीन बेल्ट व सेंट्रल वर्ज में अभियान के रूप में काम किया जा रहा है, जिसमें कारपेट घास लगाने के साथ-साथ विभिन्न प्रजातियों के पौधे भी लगाए जा रहे हैं जिसमें फोनिक्स पाम टिकोमा स्टेंस कोलकाता से और पुणे से मंगाया गए है, इसके अलावा फाईकस मुरॉया नूड़ा टपोरी, बेडेलिया चांदनी सिंगल, चंपा, चांदनी वेरी ग्रेटेड, एग्जॉटिक, हैमिलिया, कोनो कॉरपस पौधे लगाए जा रहे हैं ।