ghaziabad गाजियाबाद (4अक्तूबर 2025) समाजवादी पार्टी के सांसदों को पुलिस ने गाजियाबाद की सीमा पर ही रोक लिया ये लोग बरेली में हुए बवाल के बाद हालात का जायजा लेने जा रहे थे। सपा सांसदों और पुलिस के बीच तीखी बहस भी हुई, लेकिन पुलिस ने उन्हें बरेली में धारा 144 का हवाला देते हुए आगे नहीं जाने दिया। जिसके बाद सभी सांसद वापस लौट गए।
शनिवार सुबह समाजवादी पार्टी की कैराना सांसद इकरा हसन, मुजफ्फरनगर से सांसद हरेंद्र सिंह मलिक और रामपुर से सांसद मोहिबुल्लाह नदवी दिल्ली से बरेली जा रहे थे। गाजियाबाद पुलिस ने एन.एच. 9 पर ही रोक लिया।
दिल्ली से बरेली की तरफ जा रहे इस काफ़िले की सूचना मिलते ही एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव कौशांबी, खोड़ा और इंदिरापुरम थाने की फोर्स के साथ एनएच-9 पर पहुंचे। उन्होने बेरिकेडिंग कर रास्ता बंद किया और सांसदों के काफिले को रोक लिया। करीब एक घंटे तक तीनों सांसद बरेली जाने की जिद पर अड़े रहे। वहीं पुलिस ने बरेली में लागू धारा 144 का हवाला देते हुए जाने से रोक दिया।
एक घंटे की बातचीत के बाद तीनों सांसदों को उ.प्र. पुलिस ने दिल्ली बॉर्डर से इन्हें वापस भेजा। इस बहस के चलते एनएच-9 पर काफी देर तक ट्रैफिक बाधित रहा।