gda action गाजियाबाद (3 अक्तूबर 2025) शुक्रवार को राजनगर एक्सटेंशन में जीडीए का बुलडोजर अवैध निर्माण पर चला। जिसमें कई अवैध निर्माण ढहा दिए गए। साथी ही शराब की दो दुकानें भी सील कर दी गयी। इन्दिरपुरम
प्रवर्तन जोन 1 के प्रभारी के नेतृत्व में राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र के अंतर्गत जूडियो शोरूम एवं वीवीआईपी मॉल के नजदीक फुटपाथ और सडक के भाग को अतिक्रमण करते हुए निर्माण जो निर्माण किया गया था और उसे पार्किंग के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। जिससे फुटपाथ और सडक के हिस्से में पार्किंग के संचालन से अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होती थीं। फुटपाथ और सडक के हिस्से में अतिक्रमण को हटाया गया। इसके अलावा 24 , 30 और 40 मीटर चौड़ी सडकों पर अस्थाई दुकानों तथा पटरी पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। राजनगर रेजीडेंसी के सामने एगिंल के सहारे रेस्टोरेंट व दुकानें संचालित करते हुए किए गए अतिक्रमण को भी ध्वस्त किया गया। इसी लाइन में संचालित शराब की दुकान को सील किया गया। राजनगर एक्सटेंशन की 45 मीटर चैडी रोड पर एंगिल एवं गर्डेर के सहारे लगभग 400 वर्ग मीटर में संचालित शराब की दुकान को सील किया गया। कार्रवाई के दौरान लोगों ने विरोध किया , लेकिन पुलिस बल के सहयोग से कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस दौरान थाना और प्राधिकरण पुलिस के अलावा तमाम प्राधिकरण का स्टाफ मौके पर मौजूद रहा। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी, इसलिए लोगों से अपील की गयी कि अवैध निर्माण को खुद से हटा ले ।