ghaziabad गाजियाबाद(2 अक्तूबर2025) अपराधियों के ख़िलाफ़ चल रहे ‘मिशन शक्ति’ अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस और महिला मिशन शक्ति टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक शातिर चेन लुटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से घायल हुए इस लुटेरे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस की जानकारी के मुताबिक , ठोकर नंबर 7 के सामने पुलिस और महिला मिशन शक्ति टीम संयुक्त रूप से चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उन्हें मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों के बारे में सूचना मिली, जिन पर हाल ही में थाना ट्रोनिका सिटी में मोबाइल फोन लूटने का अभियोग दर्ज हुआ था। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना का सफल अनावरण किया और एक अभियुक्त को धर दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर जब पुलिस लूटे गए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए निकली, तो लुटेरे ने मौके का फायदा उठाकर अपने पूर्व में छिपाए गए असलाह (देशी तमंचा) से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।
पुलिस टीम ने अपनी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल अवस्था में लुटेरे को तुरंत सरकारी अस्पताल भेज दिया गया।
गिरफ्तार लुटेरे की पहचान निवासी मोहल्ला कच्चा बलराम नगर, गली नंबर 1, थाना लोनी के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में उसने अपने साथी के साथ मिलकर खजूरी दिल्ली से डीएलएफ होते हुए पुस्ता की तरफ आते समय मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने की बात का खुलासा किया।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने लूटा गया मोबाइल फोन, एक नाजायज देशी तमंचा 315 बोर, और कारतूस बरामद किया है।
गिरफ्तार लुटेरे के ख़िलाफ़ दिल्ली और अन्य थानों में लूट और स्नेचिंग के आधा दर्जन से ज़्यादा अभियोग पहले से ही दर्ज हैं। पुलिस उसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।