ghaziabad गाजियाबाद (1 अक्तूबर 2025) महर्षि दयानंद विद्यापीठ स्कूल गोविंदपुरम की कक्षा 10 की छात्रा ईशिका को मंगलवार को एक दिन की पुलिस उपायुक्त नगर बनाया गया। इस अवसर पर चयनित छात्रा ने पुलिस उपायुक्त (नगर) के रूप में कार्य करते हुए जनसुनवाई की तथा आम जनमानस की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के लिए निर्देशित किया ।
इस अनोखी पहल का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करना तथा सामाजिक जिम्मेदारी और कानून-व्यवस्था के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है । मिशन शक्ति अभियान के तहत यह पहल न केवल युवाओं को समाज के प्रति संवेदनशील बनाएगी बल्कि महिलाओं और बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों के खिलाफ जागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी ।