ghaziabad गाजियाबाद(30 सितंबर2025) ‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए इस पखवाड़े के तहत सोमवार को गाजियाबाद में दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल वितरित की गईं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मी कांत बाजपेई ने कहा कि यह अभियान समाज के हर वर्ग तक सेवा का संदेश पहुँचा रहा है, और दिव्यांगजन समाज की शक्ति हैं जिन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए भाजपा संकल्पित है।
विकास भवन प्रांगण, कलेक्ट्रेट राजनगर में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. बाजपेई ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि दिव्यांग भाइयों-बहनों को ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराना सेवा संकल्प का हिस्सा है, जिसे भाजपा लगातार आगे बढ़ाएगी।
ट्राइसाइकिल मिलने से दिव्यांगजन काफी उस्ताहित और खुश दिखे और उन्होंने सहयोग के लिए प्रधानमंत्री व प्रशासन का आभार व्यक्त किया, इसे आत्मनिर्भरता की ओर एक बड़ा कदम बताया।
हुंडई कंपनी के सहयोग से हुए इस वितरण कार्यक्रम में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, भाजपा महानगर के पदाधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।